खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

●यजुवेंद्र सिंह ठाकुर●

कांकेर■   कांकेर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है अंधे कत्ल की गुत्थी 36 घंटे के अंदर सुलझाई बड़ा भाई भाभी पत्नि कार का ड्राइवर चारो ने मिलकर की थी युवक की हत्या कांकेर शहर से लगे ग्राम कोकड़ी में एक युवक का शव मिला था कांकेर पुलिस इसकी जांच में जुट गई थी पुलिस को जांच में पता लगा कि मृतका की पत्नी उसका बड़ा भाई उसकी भाभी और कार का ड्राइवर चारों ने मिलकर युवक की हत्या की थी हत्या करने के बाद युवक की लाश पास ही खेत में फेंक दिए थे आरोपियों ने बताया है कि वह दंतेवाड़ा जाना है करके मृतक को अपने साथ लाए थे और रास्ते में ही खाली जगह देखकर मृतक के ऊपर हथौड़ी और चाकू से हमला कर दिए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई लाश को खेत में ही छोड़कर आरोपी वहां से भाग गए कोतवाली पुलिस को हत्या की खबर लगते ही जांच में लग गई थी जांच के दौरान पता चला मृतक का भाई उसकी भाभी और उसकी पत्नी कार का ड्राइवर चारों ने मिलकर हत्या की है तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है कार का ड्राइवर फरार है जिसकी खोजबीन की जा रही हैं पुलिस ने बताया की हत्या का कारण मृतक की पत्नी और उसके बड़े भाई का अवैध संबंध था जिसके वजह से घर में हमेशा लड़ाई झगड़ा हुआ करता था इसी लड़ाई झगड़े की वजह से मृतक को मारने का प्लान बनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button