संबलपुर में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत् कार्यक्रम मनाया गया।

●रिपुदमन सिंह बैस ब्यूरो छत्तीसगढ़●
कांकेर■ कांकेर जिले के अंतर्गत भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम पंचायत संबलपुर आजादी के 75वॉ अमृत महोत्सव को लेकर नगर में देखने को मिला।
“” कुछ नशा तिरंगे का आन का है कुछ नशा तिरंगे का शान का है हम लहराएंगे घर _ घर तिरंगा, ये नशा हिंदुस्तान का है,,, ।
संबलपुर में बीएसएफ सीमा सुरक्षा बल SHQ भानुप्रतापपुर के नेतृत्व में आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव के तहत “सब्बो घर तिरंगा हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन धर्म नगरी संबलपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया जिसमें बीएसएफ के जवान एवं ग्रामीण तथा वरिष्ठ जन मौजूद रहे और “सब्बो घर तिरंगा हर घर तिरंगा” के तहत् चल रहे कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और BSF के DIG T.P.S.सिद्धू ने “सब्बो घर तिरंगा हर घर तिरंगा” के बारे में बताया और घर _ घर जाकर तिरंगा भी लगाया गया, साथ ही जवानों ने अपनी कलाईयों में राखी भी बंधवाए ।