खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

बगैर पूर्व नोटिस दिए तोड़ा गरीब का आशियाना,पीड़िता ने लगाए तहसीलदार पर गम्भीर आरोप…क्या होगी कार्यवाही उठ रहे सवाल?

●युगल किशोर साहू●

धमतरी■  धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड में तहसीलदार के द्वारा अभद्रता और मनमानी की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है…

जहाँ पर ग्राम पंचायत करेली छोटी में महिला छप्पर छा कर गुजर बसर कर रही है वही तहसीलदार द्वारा बगैर कोई पूर्व नोटिस दिए गरीब का आशियाना तोड़ दिया जाता है

महिला ने अधिकारियों से निवेदन भी किया कि बरसात तक कोई कार्यवाही न किया जाए बाद में स्वतः हटाने की भी बात कही लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी,बल्कि बलपूर्वक छप्पर को तोड़ दिया गया जिससे बारिश का पानी घर मे घुस जा रहा है जिसके चलते घर भरभराकर टूटने और कभी भी बड़ी अनहोनी की आशंका हमेशा बनी रहेगी जिसकी शिकायत लेकर बुजुर्ग महिला कलेक्टर जनदर्शन में पहुची हुई थी जिसमे कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को परीक्षण करने हेतु आवेदन प्रेषित करने की बात कही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button