खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
स्वतंत्रता दिवस समारोह के तैयारियों की कलेक्टर,एसपी ने लिया जायजा

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ स्वतंत्रता दिवस जिले में हर्षोल्लास के साथ गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा। जिला स्तरीय समारोह शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के खेल मैदान में आयोजित की जायेगी, जहां पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लिया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन स्थल में की जा रही तैयारियों का जिले के कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने आज अवलोकन किया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।