भखारा ब्लाक के युवाओं ने मनाया युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के रीढ़ कहे जाने वाले भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस का 62 वां स्थापना दिवस ब्लाक युवा कांग्रेस भखारा द्वारा आज गांधी प्रतिमा स्थल भखारा में युवा कांग्रेस के झंडे को लहराकर मनाया गया
इस अवसर पर युवा कांग्रेस से अपनी राजनीतिक यात्रा प्रारंभ करने वाले ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा के अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने कहा की राजनीति जन सेवा का एक अच्छा माध्यम है और इस को प्रारंभ करने के लिए युवा कांग्रेस एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म यहां से आप देश सेवा के क्रम को राजनीतिक रूप से आगे ले जा सकते है क्षेत्र की जनता की छोटी से बड़ी समस्याओं का निराकरण कर आप उच्च शिखर तक पहुंच सकते है चाहे कोई भी संगठन हो सामाजिक,धार्मिक, राजनीतिक युवाओ के भागीदारी के बिना अधूरा है
युवा कांग्रेस के सिपाही के रूप में भखारा ब्लाक युवा कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे भखारा ब्लाक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजू साहु ने कहा देश के आजादी से लेकर देश के नवनिर्माण में युवाओ का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है आज युवा कांग्रेस के 62 वी वर्षगांठ है और इसी युवा कांग्रेस राजीव गांधी जी जैसे दूरदृष्टा एक युवा प्रधानमंत्री दिया जिन्होंने 21 वी सदी के सशक्त और मजबूत भारत की परिकल्पना को साकार कर कंप्यूटर क्रांति लायी आज देश को फिर से एक युवा क्रांति की आवश्यकता है जिससे भारत में आज जो विभाजन,नफरत की राजनीति चल रही है उसका जवाब देना सभी युवा साथी इस क्रांति में सहयोग करे और भारत जोड़ो की मुहिम को साकार करे देश हो संवैधानिक मूल्यों की लगातार हो रही पतन पर युवा शक्ति संगठित हो,युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है क्षेत्र के युवा युवा कॉन्ग्रेस से जुड़कर मजबूती प्रदान करने की अपील की इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व नप अध्यक्ष विनोद साहु,जीवराज देवांगन,बिट्टू गौर,रवि गौर,नगर युवा अध्यक्ष नितेश मानिकपुरी, ब्लाक कोषाध्यक्ष रूपचंद्र साहू, बीरबल मानिकपुरी,nsui सौरभ पाल,मनोज साहू,रूपेंद्र साहू,लेखराम यादव,चौरे,सुभाष साहू, अमित साहू ,ऐवन साहु,राकेश साहू, कामता साहू,चित्तू साहू,उत्तम साहू,द्रोण साहू सहित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए थे।