तिरंगा यात्रा निकालकर धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
एसडीओपी डॉo जितेंद्र सिंह जांट एवं जनपद सीईओ कन्हाई कुवर ने हरी झंडी दिखाकर किया यात्रा का शुभारंभ

●अमित दत्ता●
उमरिया■ विश्व आदिवासी दिवस और आजादी के अमृत महोत्सव पर्व के उपलक्ष में उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली नगर में राष्ट्रध्वज का सम्मान करते हुए पाली एसडीओपी डॉक्टर जितेंद्र सिंह जाट एवं जनपत पंचायत सीईओ कन्हाई कुवर ने जनजागरूकता तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया यह यात्रा आदिवासी छात्रावास परिसर से प्रारंभ होकर समूचे नगर का भ्रमण कर आयोजन स्थल में राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। इस दौरान आयोजन स्थल में आदिवासी छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए आदिवासी नृत्य गीत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपनी बुद्धि विकास के लिए एसडीओपी डाँ जितेंद्र सिंह जाट से सवाल भी पूछे जिसका उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हमे अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए सदा प्रयासरत रहना चाहिए ये कभी नही सोचना चाहिए की जिस कार्य को हम कर रहे है वह कठिन है। इस दौरान मुख्य अतिथि पाली थाना एसडीओपी डॉक्टर जितेंद्र सिंह थाना प्रभारी आर के धारिया पाली जनपद सीईओ कुंवर कन्हाई कन्या विद्यालय के प्राचार्य के के सिंघई ब्रजेश तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि उक्त आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में अधीक्षक अर्चना सिंह मरावी, सतीश सिंह ज्योति जयसवाल,लवकेश महरा युवा समाजसेवी प्रवीण तिवारी अमित दत्ता सुशील द्विवेदी, पुष्पेंद्र सिंह,आदि की भूमिका सराहनीय रही जिनके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।