तेज बारिश में भी नहीं डगमगाये राजमन,बलराम सहित कांग्रेसियो के कदम,शुरू की 75किलोमीटर की पदयात्रा

●डमरू कश्यप●
बस्तर■ चित्रकोट विधानसभा के किलेपाल से आजादी के गौरव यात्रा का हुआ आगाज…
आपको बता दें वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार भारत के आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर विधानसभा स्तरीय पद यात्रा आजादी के गौरव यात्रा का शुभारंभ चित्रकोट विधानसभा के किलेपाल से बजरंगबली के दर्शन कर किया गया।”आजादी के गौरव यात्रा” के पहले दिन भारी बारिश में विधायक राजमन बेंजाम व जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य सहित सैकड़ों कार्यक्रता उपस्थिति में किलेपाल से कोड़ेनार तक 10 कि.मी. पदयात्रा किया।
वहीं कोड़ेंनार में सभा संबोधित करते हुए विधायक बेंजाम ने कहा कि आजादी के गौरव यात्रा का मकसद लोगों को हमारे गौरवशाली इतिहास को याद दिलाना और लोगों को इसके बारे में बताना है।इस यात्रा का उद्देश्य हमारी नई पीढ़ी को ब्रिटिश राज से आजादी हासिल करने में हमारे नेताओं द्वारा किए गए बलिदानों से अवगत कराया जा सके।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बलराम मौर्य ने कहा की, हमारे देश का नारा है – ‘कश्मीर से कन्याकुमारी भारत माता एक हमारी’ लेकिन आज देश की स्थिति ऐसी है की भाषा,रंग और धर्म के नाम पर इसे बांटा जा रहा है। सरकार ऐसा कर रही है, लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस देश को बचाने का काम करेगी।
इस दौरान में बड़ी संख्याओं में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।