खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

प्रभारी मंत्री कवासी लखमा व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने शहीदों की स्मृति में किया पौधरोपण

●डमरू कश्यप●

जगदलपुर■  बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने मंगलवार 9 अगस्त को आमागुड़ा में वृक्षारोपण किया। शहीदों की स्मृति में पोदला उरस्कना कार्यक्रम के तहत इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि जनता की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले जवानों को यह अप्रतिम श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में वृक्षों को देवताओं की तरह पूजा की जाती है।
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि जनता की सुरक्षा और क्षेत्र के विकास के लिए शहीद हुए जवानों की स्मृति में पुलिस विभाग द्वारा पोदला उरस्कना कार्यक्रम के माध्यम से वृक्षारोपण का कार्य एक सराहनीय प्रयास है। इस अवसर पर पद्मश्री धर्मपाल सैनी, नगर निगम सभापति कविता साहू, छत्तीसगढ़ भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य बलराम मौर्य, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, वन मंडलाधिकारी डीपी साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारियों ने पौधरोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button