खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

सुने मकान से चोरों ने सोना चांदी पार किया राजपुर ग्राम से चोरी की बड़ी घटना

●राजू साहू●

मगरलोड■ थाना क्षेत्र में इन दिनों सुने घरों में चोरी घटना के मामले लगातार बढ़ रहे है।चोर पकड़ में नहीं आने से इनके हौसलें बुलंद है।पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरी की आरोपी बेखौफ घूम रहे है।मिली जानकारी अनुसार ग्राम राजपुर निवासी टेकराम निषाद पिता स्व दुखुन राम निषाद के सुने मकान में अज्ञात चोर ने घर मे रखे सोना चांदी कोचोरी कर फरार हो गया है। रविवार को
स्वयं व पत्नी एवं पुत्री के साथ राखी छोड़ने भठेली भखारा गया हुआ था। उनकी माँ फगनी निषाद घर में अकेली थी । इनकी माँ तकरीबन 12 बजे घर मे ताला लगाकर गांव से लगे विजयपुर गांव गयी हुई थी। शाम 5 बजे घर वापस आया तो देखा कि मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। बेटा के कमरे का ताला टूटा हुआ है अंदर रखे गोदरेज आलमारी के टूटा हुआ था। आलमारी में रखें एक नग मंगलसुत्र कीमती 20000 रू,दो नग करधन कीमती 30000 रू,एक नग चांदी के पायल कीमती 10000 रू ,एक नग सोने के खिनवा कीमती 15000 रूपये कुल लगभग 75000 रुपये के सोना चांदी को अज्ञात चोर ने चोरी कर फरार हो गया है।सोमवार को पीड़ित परिवार ने थाना पहुँचकर अज्ञात चोर को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने का आवेदन दिया।मामले के जांच अधिकारी प्रधान आरक्षक गोपी चंद्राकर ने बताया कि चोरी के आरोपी को पकड़ने की प्रयास जारी है।

ज्ञात हो कि एक सप्ताह पहले ग्राम खैरझिटी व मेघा में अज्ञात चोरों ने सुने घरों में चोरी कर फरार हो गया है।आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button