बकावंड ब्लॉक के नेगानार ग्राम स्तर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया,एक तीर एक कमान,सर्व आदिवासी एक समान

●डमरू कश्यप●
बस्तर■ बस्तर जिले के बकावण्ड ब्लाक के अंतर्गत ग्राम नेगानार में विश्व आदिवासी दिवस बड़ी धूमदाम से मनाया गया ।
इस अवसर में सर्व प्रथम बाबा भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित आदिवासी अंचल के ग्रामीण द्वारा किया गया।
वहीं गंगाराम गोयल ने कहा-आज बस्तर संभाग स्तर में हर संभाग के जितने भी ब्लाक है उसमे बृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बरसात के कारण वहां उपस्थित नहीं हो पाए इसलिए हम ग्राम स्तर में आयोजित किए हैं।साथ ही साथ संयुक्त राष्ट संग 1994 में जो प्रस्ताव पारित किया गया उसके बाद से लगातार 1995 से पूरे विश्व भर में बड़ी धूमदाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है।
नारायण सिंह कश्यप ने पेशा एक्ट,संस्कृति हमारी कल्चर भारतीय संविधान, जल जंगल जमिन के बारे मे ग्रामीणों को ध्यानाकर्षण कराते हुये, हमारे आदिवासी भाइयो को पेशा एक्ट और संविधान के बारे मे विशेष जानकारी दी।
जनपद सदस्य पुरन सिन गोयल ने कहा-आज ग्राम स्तर में छोटे स्तर में मनाया जा रहा है आने वाले समय मे बड़े पैमाने में मनाया जायेगा कहा।
इस अवसर में उपस्थित ग्राम पंचायत पंडानार सरपंच पूनी भारती, जनपद सदस्य पुरन सिंह गोयल, नारायण सिंह कश्यप, दीनबंधु कश्यप, शम्भू कश्यप, बली कश्यप, धनुर्जय भारती, रेनू कश्यप,कृष्ट बघेल,रामचंद भारती, गंगा राम गोयल, भजन लाल कश्यप, फूलसिंह बघेल, गांव के पुजारी एवं बड़ी संख्याओं में ग्रामीण मौजूद रहे।