खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
सावन मास के चौथे सोमवार को शिव मंदिर में छप्पन भोग से शिव जी का किया गया श्रृंगार

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ सावन माह के आखिरी चौथे सोमवार के दिन शिव मंदिर मैं श्रद्धालु भक्त जनों की सुबह से ही भारी भीड़ रही मंदिर समिति के द्वारा आखिरी सोमवार के दिन शिव जी का छप्पन भोग से श्रृंगार किया गया शाम 7:00 बजे महाआरती की गई जिसके बाद सभी भक्तजनों को छप्पन भोग का महा प्रसाद बांटा गया देर रात तक भक्त जैन मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते रहे सावन माह के चारों सोमवार को शिव जी का अलग-अलग तरीकों से श्रृंगार कर बड़े ही धूमधाम से सावंत पर मनाया गया इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाने के लिए मंदिर समिति के अरुण कौशिक नरेश परिहार अविनाश नेगी धर्मेंद्र चतुर्वेदी चिंटू ठाकुर धर्मेंद्र मिश्रा पंकज कौशिक अमिताभ रजाक विजयलक्ष्मी कौशिक मोना साहू स्मृति कौशिक देवेंद्र कुशवाहा चिराग साहू शामिल थे