मगरलोड पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करते सिन्हाभाठा में 24 पौवा के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से 24 पौवा देशी मशाला शराब कीमती करीबन 2640/- रूपये एवं शराब बिक्री रकम 150/- रूपये जुमला 2790/- रूपये जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक धमतरी ने दिये थे सभी थाना प्रभारियों को सक्त निर्देश

●राजू साहू●
मगरलोड■ पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर के द्वारा असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्व विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये थे।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी कुरूद अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना मगरलोड पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलने पर ग्राम सेन्हाभाठा मे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है कि तस्दीकी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु तत्काल स्टाफ रवाना किये मुखवीर के बताये अनुसार ग्राम सेन्हाभाठा प्राथमिक शाला के पास घेराबंदी कर आरोपी◆- धर्मेन्द्र विश्वकर्मा पिता बेनु विश्वकर्मा निवासी सेन्हाभाठा थाना मगरलोड को पकड़़कर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपी के कब्जे से 24 पौवा देशी मशाला शराब कुल 4.320 लीटर कीमती करीबन 2640/- रूपये एवं शराब बिक्री रकम 150/- रूपये जुमला 2790/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना मगरलोड मे अप० क्रमांक 183 / 2022 धारा 34 ( 1 ) ( ब ) एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में प्रआर०विष्णु ध्रुव आरक्षक नवीन टण्डन आर० कुनाल साहू सैनिक महेश सिन्हा का रहा विशेष योगदान |