खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास नरहरपुर में योगाभ्यास का आयोजन किया गया

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर★ कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में गत वेलनेंस सेंटर कांकेर द्वारा पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास नरहरपुर विकासखण्ड तथा प्री-मैट्रिक कन्या आश्रम लारगांव मरकाटोला में सभी छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास में डॉ. पुष्पा धु्रव द्वारा आसन, प्राणायाम, ध्यान, सूक्ष्मव्यायाम, सूर्य नमस्कार, वज्रासन, ताड़ासन, तितली आसन, भुजंगासन, कटिचक्रासन, उत्क्रटासन, सर्वागासन, कपालभांति, भस्त्रिका, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि आसन एवं प्राणायाम कराया गया।