खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

409 लोगों की आंखों की जांच व 229 चश्मे का वितरण एवं 39 मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया शिविर में

दूसरे दिन किलेपाल में लगा शिविर

 

●डमरू कश्यप●

जगदलपुर■  महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की ओर से किलेपाल के सामुदायिक भवन में रविवार को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 409 लोगों की आंखों की जांच, 229 निशुल्क चश्मे का वितरण एवं 39 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया।
शिविर के संयोजक अनिल लुक्कड़ ने बताया जांच के बाद आवश्यक हो तो सामान्य स्तर में जगदलपुर में ही ऑपरेशन एवं गंभीर होने पर रायपुर या अन्य शहरों में निशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा।
शिविर सोमवार को तीसरे दिन जगदलपुर के गोयल धर्मशाला में आयोजित किया गया है। जो सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक सिविल चलेगी। जिसमें आस्था निकुंज के 17 वृद्ध महिलाएं इस शिविर में आकर शुरुआत करेंगे।
इस ऑर्गेनाइजेशन में लोकेश कावड़िया,बृजेश सिंह भदोरिया, शिवनारायण चांडक एवं अनिल लुक्कड़ ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button