मगरलोड पुलिस द्वारा अवैध रूप से बिक्री हेतु देशी शराब (कच्ची महुआ)08 लीटर पाये जाने से आरोपी को सिंगपुर से किये गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से करीबन 08 लीटर कच्ची महुवा शराब बरामद आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को असमाजिक तत्वों अवैध करोबारियों पर अंकुश लगाने के लिये हैं सख्त निर्देश

●राजू साहू●
मगरलोड■ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियो को बेसिक पुलिसिंग के साथ साथ किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं अपराधो के प्रभावी रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियो पर सतत् निगाह रखते हुये असमाजिक तत्वो पर त्वरित कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिये है जिसका बेहतर परिणाम दिखाई दे रहा है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी कुरूद के नेतृत्व में थाना प्रभारी मगरलोड को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की ग्राम सिंगपुर के रहने वाले चतुर राम यादव पिता बुधराम यादव उम्र 40 वर्ष ग्राम सिंगपुर अपने घर के पास बाड़ी मे अवैध रूप से बिक्री करने के नियत से रखा हुआ है कि सूचना पर थाना प्रभारी मगरलोड राजेश जगत ने तत्काल उक्त सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ रवाना किये थाना मगरलोड पुलिस स्टाफ ने मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम सिंगपुर चतुर राम के घर के बाड़ी को घेराबंदी कर चेक करने पर आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से रखे 08 लीटर कच्ची महुवा शराब पाये जाने से उक्त व्यक्ति को पकडकर नाम पता पुछते हुये विधिवत तलाशी ली गई उसने अपना नाम चतुर राम यादव पिता बुधराम यादव उम्र 40 वर्ष साकिन सिंगपुर, थाना मगरलोड का होना बताया जिसकी गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर कुल 08 लीटर कच्ची महुवा शराब रखे मिलने पर विधिवत जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री राजेश जगत,प्रआर.कमलेश कुमार ध्रुव,आर.कुनाल साहू,आर.गोविंदा घृतलहरे,सैनिक महेश सिन्हा का विशेष योगदान रहा।