छत्तीसगढ़ में आज बेरोजगारी दर सबसे कम,सस्ती लोकप्रियता के लिए भाजयुमो कर रही है आंदोलन – मोहनीश नाग
दो करोड़ नौकरी हर वर्ष देने का वादा कर युवाओं को बेरोजगार करने वाले प्रधानमंत्री के विरुद्ध करना चाहिए भाजयुमो को आंदोलन

●डमरू कश्यप●
जगदलपुर■ भाजयुमो के द्वारा प्रदेश सरकार को रोजगार की मांग कर आंदोलन कर रही रही है।जबकि प्रदेश के भूपेश सरकार युवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है।भाजयुमो के द्वारा ऐसे आंदोलन कर केन्द्र सरकार की नाकामियों को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है।अगर भाजयुमो युवाओं के हित मे सोचती तो आज प्रधानमंत्री कार्यालय का घेराव करती 15 सालो में छत्तीसगढ़ के युवाओं को छलने-कुचलने के काम भाजपा के द्वारा किया गया।जिसका जवाब प्रदेश के युवाओं ने पिछले चुनाव में दे दिया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नीतियों के कारण आज छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 1 प्रतिशत से भी कम जबकि राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 6 प्रतिशत से अधिक है भाजपा को सपने में भी हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चेहरा दिखाई देता है।जनता इनकी नौटंकी का जवाब अगले विधानसभा चुनाव में देगी।