खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने अतिसवेंदनशील क्षेत्र धर्माबेड़ा व पालेम में किया पंचायत भवन का लोकार्पण।

●डमरू कश्यप●

जगदलपुर■  चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम अपने विधानसभा क्षेत्र के आखिरी छोर व अतिसंवेदनशील क्षेत्र धर्माबेड़ा एवं पालेम पहुँचे और नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण किया।वहीं ग्रामीण विधायक राजमन बेंजाम व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अपने बीच मे पाकर काफी उत्साहित हुए व क्षेत्र की सड़क,बिजली,पेयजल एवं जर्जर स्कूल भवन जैसी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।जिसे विधायक ने संबधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।

विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे क्षेत्र अंतर्गत आने वाले घाटी नीचे के इन ग्राम पंचायतों के विकास के लिए मैं सदैव चिंतित रहता हूं।इस क्षेत्र में मैं बहुत कम पहुँच पाता हूँ लेकिन जब भी मैं इन ग्राम पंचायतों के दौरे में आता हूं तो कुछ न कुछ विकास कार्य लेकर आता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ले नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर अग्रणी है।ओर घाटी नीचे के किसानों को धान खरीदी केन्द्र दूर होने के कारण धान बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।आने वाले समय में मुख्यमंत्री जी को इस समस्या से अवगत कराकर इस समस्या का भी समाधान किया जायेगा।

जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि ग्राम पंचायत में अब सप्ताह में एक दिन सचिवालय का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।ग्रामीणों की जो भी समस्याएं होगी सचिवालय के माध्यम से सीधे अधिकारियों तक पहुँचेगी और समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज,अध्यक्ष सरपंच संघ लोहंडीगुड़ा उमेश कश्यप,पुजारी बलदेव मौर्य,शम्भूनाथ,बैशाखू मौर्य,गोंचु मौर्य,सुकलाल मौर्य, धनुर्जय,धनी एवं तहसीलदार,जनपद सीईओ व समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button