खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर,भाजपा बकावंड मंडल अंतर्गत दो शक्ति केंद्रों का हुआ बैठक संपन्न

●डमरू कश्यप●

जगदलपुर■ बस्तर विधानसभा क्षेत्र के बकावंड मंडल अंतर्गत ग्राम मूली में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पूर्व बस्तर सांसद दिनेश कश्यप ने कहा आजादी का अमृत महोत्सव हर हर झंडा घर-घर झंडा का कार्यक्रम को
एक पर्व के रूप में मनाना चाहिए समस्त शक्ति केंद्रों के प्रत्येक बूथ मे समस्त व पर्यटन स्थल सड़क चौराहों व अपने घरों में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक झंडा लगे रहना चाहिए माननीय प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया है ।जिला प्रभारी लोकेश कावड़िया ने कहा आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव हर-हर झंडा घर-घर झंडा के कार्यक्रम को बच्चा बच्चा जाने और आने वाले 25 साल बाद आजादी के 100 साल पुरा होने पर याद करें। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी जनपद पंचायत जिला उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप वरिष्ठ नेता जितेंद्र पानीग्राही वनवासी मौर्य मंडल अध्यक्ष धनुर्जय कश्यप एवं परीस बेसरा,गजानंद दास कुलदीप खगेश्वर कर्मा नरसिम्हा राव फुलकेश्वर पांडे उमेश विसाई गुड्डू राम भद्रे हेमराज कश्यप नरेंद्र सोनी रामजी नायक सहित बड़ी संख्याओं में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button